|
|
कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है| हालांकि, हाल ही में आई खबरों के मुताबिक इशिता दत्ता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वत्सल सेठ से शादी कर ली| दोनों ने मंगलवार को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की| इस शादी में कुछ ही लोग नजर आए| यहां तक कि अब तक फिरंगी का प्रमोशन करने के लिए हर जगह साथ नजर आ रहे कपिल शर्मा भी इस शादी में नजर नहीं आए| खैर हम आपको बता दें कि कपिल अपनी को-स्टार की शादी में काम के कारण नहीं शामिल हो पाए|
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल ने बताया है कि वह फिल्म से जुड़े कामों में काफी व्यस्त थे और इस वजह से वह अपनी को-स्टार की शादी में शामिल नहीं हो पाए| उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इशिता को कॉल करके उनकी शादी की शुभकामनाएं दी थी| बता दें कि वत्सल इन दिनों सोनी चैनल के शो हांसिल में कबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं| अचानक आई इस जोड़े की शादी की खबर सभी के लिए चौंकाने वाली थी| हालांकि इस शादी में इन दोनों के करीबी दोस्तों में एक्टर बॉबी देओल और सलमान खान के भाई सोहेल खान भी मौजूद थे|
मंगलवार को इशिता ने वत्सल के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की| इशिता और वत्सल ने मंगलवार देर रात अपनी शादी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे| बता दें कि इशिता दत्ता, मिस इंडिया रह चुकी तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं| इशिता, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं| जानकारी के अनुसार इशिता की शादी में अजय देवगन पत्नी काजोल, सास तनुजा और साली तनीषा के साथ पहुंचे थे| अजय देवगन की बेटी न्यासा भी इशिता और वत्सल की अच्छी दोस्त हैं| इस शादी का हिस्सा बनने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया भी पहुंचे थे|
|