Visitors online: 001

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने देर रात जारी किए 76 उम्मीदवारों के नाम

Home » Headlines

कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए रविवार देर रात अपने 76 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है| राज्य में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज (सोमवार) आखिरी दिन है| लिहाजा, सूची जारी करने से पहले पार्टी ने असंतोष को दबाने की स्पष्ट कोशिश के तहत फोन करके अपने 50 उम्मीदवारों को साेेमवार को नामांकन दाखिल करने को कहा|
 
इस सूची में पाटीदारों को अधिक टिकट दिए गए हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट मणिनगर से श्‍वेता ब्रह्मभट्ट, ठक्करबापा नगर से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का केस लड़ने वाले वकील बाबूभाई मंगोकिया, यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इंद्रविजय गोहिल को निकोल अहमदाबाद से मैदान में उतारा गया है|
 
उल्‍लेखनीय है कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया जाएगा| इसके तहत पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर, जबकि 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा| पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर और दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा| मतगणना 18 दिसंबर को होगी|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links