Visitors online: 001

अयोध्या में केवल राम मंदिर बनेगा, लक्ष्य के क़रीब: मोहन भागवत

Home » Headlines

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने आज यह कहते हुए अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर के निर्माण की जोरदार पैरवी की कि वहां केवल मंदिर ही बनेगा, कुछ और नहीं| इस छोटी से पावन नगरी में देशभर के करीब दो हजार संतों, मठों के अध्यक्षों और विहिप नेताओं के महासमागम धर्मसंसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि अयोध्या में राममंदिर ही बनेगा| भागवत ने कहा, हम उसका निर्माण करेंगे| यह कोई लोकप्रिय घोषणा नहीं बल्कि हमारी आस्था का मामला है| यह नहीं बदलेगा|
 
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कई सालों की कोशिश और बलिदान के बाद अब राममंदिर का निर्माण संभव जान पड़ता है| हालांकि वह उल्लेख करना नहीं भूले कि मामला अदालत में है|उन्होंने कहा, राममंदिर ही बनाया जाएगा, कुछ और नहीं| यह वहीं ही बनेगा (जिसे भगवान राम का जन्मस्थल माना जाता है|) उन्होंने कहा कि मंदिर उसी भव्यता के साथ बनेगा जैसा पहले था, उसमें उन लोगों के मार्गदर्शन में उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा जो पिछले 25 सालों से रामन्जभूमि आंदोलन के अगुवा रहे हैं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links