Visitors online: 003

फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी को लेकर PVR के निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ FIR

Home » Headlines

गुड़गांव पुलिस ने फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप को लेकर गुड़गांव दीवानी अदालत के निर्देश पर पीवीआर सिनेमा और इसके प्रमोटरों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है| बताया जा रहा है कि ये मामला स्टॉक को बढ़ा चढ़ा कर 820 करोड़ रूपये में अवैध रूप से बेचने और गुड़गांव आधारित रियल एस्टेट कंपनियों को नुकसान पहुंचाने का है|
 
मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत इसके प्रमोटरों अजय बिजली, संजीव कुमार बिजली, निहारिका बिजली और आठ अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है|
 
प्राथमिकी सुशांत लोक फेज 1 पुलिस थाने में गुरुवार को दर्ज की गई| प्राथमिकी के मुताबिक पीवीआर लि. ने दावा किया था कि 2018 तक उनके पास 1000 स्क्रीन होने वाले हैं| इसने वाणिज्यिक स्थानों के लिए बिल्डरों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे|
 
हालांकि, पीवीआर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को एक बयान में गलत और बेबुनियाद बताया है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links