Visitors online: 002

प्रद्युम्न मर्डर : हरियाणा पुलिस ने नशीली दवाएं देकर जुर्म कबूल करवाया- बस कंडक्‍टर की पत्‍नी

Home » Headlines

रायन इंटरनेशनल स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार ने बुधवार को जेल से रिहाई के बाद कहा कि वह बहुत दर्द में है| वहीं, अशोक की पत्‍नी ने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाए कि उसके पति को पुलिस ने काफी प्रताडि़त किया और जुर्म को जबरन कबूल करने के लिए दबाव बनाया था|
 
दरअसल, अशोक कुमार बुधवार को भोंडसी जेल से रिहा होने के वहां से सीधे सोहना के घांबरोज गांव में अपने घर पहुंचा| यहां अशोक के साथ उनके परिजन और वकील मोहित वर्मा मौजूद थे| परिवार ने मीडिया को अशोक से ज्‍यादा बात नहीं करने दी| अशोक ने न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मैं बहुत दर्द में हूं|
 
वहीं, अशोक की पत्‍नी ने हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्‍हें (अशोक को) बहुत मारा| उन्‍हें उल्टा लटकाया गया, अत्याचार किया और यहां तक कि अपराध कबूल करने के लिए नशीली दवाइयां दी गई|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links