Visitors online: 002

प्रेग्‍नेंट बियोन्‍से का मजाक उड़ा बुरे फंसे ऋषि कपूर, Twitter पर हुए Troll

Home » Headlines

ऋषि कपूर अक्‍सर अपने ट्वीट्स के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते रहे हैं| हाल ही में ऋषि कपूर जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारुख अब्‍दुल्‍ला के बयान का समर्थन कर ट्रोलिंग का शिकार हुए थे और अब उनके एक और ट्वीट से विरोध शुरू हो गया है|
 
दरअसल ऋषि कपूर ने हॉलीवुड पॉपस्‍टार बियोन्‍से का एक फोटो पोस्‍ट करते हुए उनका मजाक उड़ाया है| ऋषि कपूर तो अपने इस ट्वीट को सिर्फ मजाक मान रहे हैं, लेकिन लोगों को प्रेग्‍नेंट बियोन्‍से का उड़ाया गया यह मजाक कतई पसंद नहीं आया है| इस ट्वीट में ऋषि कपूर ने बियोन्‍से का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें प्रेग्‍नेंट बियोन्‍से  ओरेंज कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं| इस फोटो की तुलना ऋषि कपूर ने एक फूलदान से कर दी है|
 
ऐसे में जहां कई लोगों ने इस तरह के ट्वीट के लिए ऋषि कपूर की शराब पीने की आदत को जिम्‍मेदार ठहराया है, तो वहीं कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जतायी है कि उन्‍होंने इस ट्वीट के जरिए एक महिला की तुलना वस्‍तु से की है| कई महिलाओं ने इस बात का खुलासा भी किया है कि ऋषि कपूर को उनके इस फोटो पर कुछ कहने के बाद ऋषि कपूर ने डायरेक्‍ट मैसेज भेज उनके साथ भी गलत व्‍यवहार किया है|
 
ऐसे में जहां कई लोगों ने इस तरह के ट्वीट के लिए ऋषि कपूर की शराब पीने की आदत को जिम्‍मेदार ठहराया है, तो वहीं कई लोगों ने इस बात पर आपत्ति जतायी है कि उन्‍होंने इस ट्वीट के जरिए एक महिला की तुलना वस्‍तु से की है| कई महिलाओं ने इस बात का खुलासा भी किया है कि ऋषि कपूर को उनके इस फोटो पर कुछ कहने के बाद ऋषि कपूर ने डायरेक्‍ट मैसेज भेज उनके साथ भी गलत व्‍यवहार किया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links