Visitors online: 002

विश्व के 4 बाहुबलियों ने चालबाज चीन के खिलाफ बनाया चतुर्भुज प्लान

Home » Headlines

अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने के लिए दुनिया के देशों को नुकसान पहुंचा रहे चीन पर अंकुश लगाने के लिए आसियान समिट (ASEAN Summit 2017) में दुनिया के चार देशों ने मिलकर प्लान बनाया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस से चीन को संदेश दे दिया है कि भारत ने कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है|
 
भारतीय हमेशा दूसरों की मदद करते आए हैं| हम दुनिया को देने वाले लोग हैं, लेने वाले नहीं| चीन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि किसी से कुछ छिनने की प्रवृति हमारी कभी नहीं रही| इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इंडो-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका अहम है| उन्होंने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत प्रगति कर रहा है|
 
फिलीपींस में भारत के राजदूत जयदीप मजूमदार ने कहा कि साउथ एशिया, साउथ ईस्ट एशिया ग्रोथ सेंटर बनेंगे| इससे साउथ ईस्ट एशिया में भारत एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगा|
 राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही मोर्चे हमारी ताकत बढ़ेगी|
 
भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी भारत की गंभीरता का सबूत| चार देशों के राष्ट्र अध्यक्षों की बैठक में सहमति, स्वतंत्र और शांत एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबका हित है. इस बैठक में आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links