Visitors online: 003

खुशखबरी! Twitter का यूजर्स को तोहफा, Tweet की वर्ड लिमिट हुई डबल

Home » Headlines

ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 140 शब्दों में अपनी बात कहने की सीमा को खत्म करते हुए अक्षरों की सीमा दोगुनी यानी 280 करने जा रहा है| बहरहाल, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए अक्षरों की सीमा अभी भी 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम अक्षरों की जरूरत होती है|
 
गौरतलब है कि ट्विटर के ट्वीट करेक्टर सीमा बढ़ाने की बात सितंबर में ही सामने आई थी| इस बारे में कंपनी की ओर से कहा गया था कि नई सीमा ट्विटर की 140 अक्षर की पहचान के साथ एक बड़ा परिवर्तन होगा| ट्विटर के कई यूजर्स के लिए यह खीझ का बड़ा कारण है और इसी को दूर करने के लिए वह इस नई सीमा का परीक्षण करेगी| ट्विटर के मुख्य कार्यकारी जैक डोरसे ने ये भी बताया था कि 280 अक्षरों वाला पहला ट्वीट कैसा हो सकता है|
 
उन्होंने कहा था कि, यह एक छोटा बदलाव है, लेकिन हमारे लिए बहुत बड़ा कदम है| 140 अक्षरों की सीमा को हमने अपनी मर्जी से चुना था| इस बात पर गर्व है कि हमारे पास कितनी विचारवान टीम है जिसने ट्वीट करने की कोशिश करने वालों की वास्तविक समस्या को हल करने के लिए काम किया है|
 
पहले ये बदलाव सिर्फ एक छोटे समूह के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अब ये सुविधा सभी यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links