|
|
राजधानी समेत पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बुधवार सुबह धुंध की मोटी परत ने जनजीवन को लगातार दूसरे दिन प्रभावित किया| बुधवार सुबह सड़कों पर विजिबिलिटी न्यूनतम थी| गाडि़यों में आगे 20 मीटर की सड़क नहीं दिखाई दे रही थी| वैसे तो स्वास्थ्य विभाग ने सुबह की सैर करने वालों को घर में ही रहने की सलाह दी है लेकिन द्वारका समेत दिल्ली के कई इलाकों के पार्कों में लोगों को मास्क लगाए टहलते हुए देखा गया|
सुबह दिल्ली के लोधी रोड एरिया में प्रदूषक पीएम 10 और पीएम 2.5 के चलते वाणु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति पर रिकॉर्ड की गई| स्मॉग का दिल्ली आने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी असर पड़ा है| धुंध की वजह से 30 ट्रेनें लेट चल रही हैं| विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन दिन तक धुंध की चादर इस क्षेत्र में देखने को मिलेगी|
दिल्ली-NCR के गैस चैंबर बनने के कारण राजधानी में कक्षा पांच तक के सभी प्राइमरी स्कूल बुधवार को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं| इसी तरह गाजियाबाद में भी आज और कल के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है| वैसे मानकों के लिहाज से पिछले 24 घंटे के सबसे ज्यादा प्रदूषित 20 शहरों का आकलन किया जाएगा तो उनमें से 17 दिल्ली-एनसीआर के जिले हैं| दिल्ली-एनसीआर के जिलों के अलावा मुरादाबाद, भिवाड़ी और हावड़ा जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रदूषित पाए गए|
|