|
|
पैराडाइज पेपर्स में 714 भारतीय कंपनियों और हस्तियों का नाम सामनेे आने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं| सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने यह जानकारी दी| सीबीडीटी ने बताया कि सरकार ने मल्टी एजेंसी ग्रुप बनाकर इनकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है| जांच की कमान सीबीडीटी चेयरमैन के पास होगी| इसमें सीबीडीटी, ईडी, आरबीआई और एफआईयू. उधर, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) भी इस मामले की जांच करेगी| पनामा लीक के 18 महीने बाद अब पैराडाइज पेपर्स सामने आए हैं|
बाजार नियामक सेबी विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों और उनके प्रवर्तकों द्वारा कोष की कथित हेराफेरी और कंपनी संचालन में खामी की जांच करेगा| इसमें विजय माल्या से जुड़े प्रवर्तक शामिल है| पैराडइज पेपर में माल्या का नाम भी शामिल है| वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि माल्या से जुड़ी कुछ इकाइयों की जांच पहले ही सेबी और अन्य एजेंसियां कर रही हैं| अब अगर इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा सार्वजनिक किए गए दस्तावेज में कोई नया खुलासा किया गया है तो उस पर विस्तार से गौर किया जाएगा|
|