Visitors online: 003

गुजरात चुनाव: BJP नेता यशवंत सिन्‍हा कांग्रेस के निमंत्रण पर जाएंगे गुजरात

Home » Headlines

नोटबंदी और जीएसटी जैसे मसलों पर अपने लेख के जरिये केंद्र सरकार का मुखर विरोध करने और अर्थव्‍यवस्‍था की तस्‍वीर पर सरकार से अलग अपनी बेबाक रखने वाले बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता यशवंत सिन्‍हा कांग्रेस पार्टी समर्थित एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के निमंत्रण पर 14 नवंबर से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे. गुजरात में अगले महीने 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होना है|
 
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री सिन्हा व्यापारी समुदाय के साथ चर्चा करेंगे और अहमदाबाद, राजकोट और सूरत में व्याख्यान देंगे| कार्यक्रम कांग्रेस समर्थित एनजीओ लोकशाही बचाओ आंदोलन द्वारा आयोजित किये जाने हैं. उम्मीद है कि सिन्हा अपने व्याख्यानों के दौरान दो कदमों नोटबंदी और जीएसटी पर बोलेंगे जिसे वर्तमान सरकार प्रमुख आर्थिक उपलब्धियां बता रही है.  पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हाल में राजकोट के व्यापारियों के साथ जीएसटी और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी|
 
182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में नौ और 14 दिसंबर को होगा| मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी| सिन्हा ने हाल में एक समाचार पत्र में लिखे एक लेख के जरिये केंद्र एवं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की विशेष रूप से अर्थव्यवस्था को संभालने को लेकर आलोचना की थी|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links