Visitors online: 002

ये हैं देश के टॉप 10 ब्रांड, लगातार पांचवीं बार नंबर 1 पर टाटा ग्रुप

Home » Headlines

देश में सबसे प्रसिद्ध ब्रांड की लिस्ट में टाटा ग्रुप ने एक बार फिर सबको पीछे छोड़ दिया है| लगातार पांचवीं बार टाटा ग्रुप देश का बेस्‍ट ब्रांड बना है| इंट्रा ब्रांड इंडिया की साल 2017 की रिपोर्ट में नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाला टाटा ग्रुप को पहला नंबर दिया गया है| हालांकि, कंपनी के ब्रांड वैल्‍यू में इस साल 0.4 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन टाटा की ब्रांड वैल्‍यू 73,944 करोड़ रुपए है|
 
मुकेश अंबानी की नेतृत्‍व वाली रिलायंस इंडस्‍ट्रीज एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गई है| दरअसल, जियो की लॉन्चिंग के फायदा रिलायंस इंडस्‍ट्रीज को मिला है| जियो लॉन्चिंग से रिलायंस की ब्रांड वैल्‍यू में 9 फीसदी की ग्रोथ हुई है| इसके साथ ही उसकी ब्रांड वैल्यू 38,212 करोड़ रुपए पहुंच गई है| हालांकि, 5 फीसदी ग्रोथ के साथ एयटेल तीसरे पायदान पर है, जिसकी ब्रांड वैल्‍यू 36,927 करोड़ रुपए है|
 
इंट्रा ब्रांड इंडिया की लिस्ट में चौथा स्थान एचडीएफसी और पांचवा स्थान सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी को मिला है| दोनों कंपनियों ने 9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है| एचडीएफसी की ब्रांड वैल्‍यू 26,205 करोड़ रुपए और एलआईसी की ब्रांड वैल्‍यू 25,774 करोड़ रुपए पहुंच गई है|
 
देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंफोसिस, महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और गोदरेज टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही हैं| एसबीआई की ब्रांड वैल्‍यू में 7 फीसदी ग्रोथ के साथ 24,775 करोड़ रुपए रही| वहीं, इंफोसिस की ब्रांड वैल्‍यू 1 फीसदी ग्रोथ के साथ 23,291 करोड़ रुपए, महिंद्रा की ब्रांड वैल्‍यू 8 फीसदी ग्रोथ के साथ 16,915 करोड़ रुपए पहुंच गई| इनके अलावा आईसीआईसीआई की ब्रांड वैल्‍यू 3 फीसदी ग्रोथ के साथ 16,165 करोड़ रुपए और गोदरेज की ब्रांड वैल्‍यू में भी 3 फीसदी का इजाफा हआ और यह 15,867 करोड़ रुपए हो गई| कुल मिलाकर टॉप 10 कंपनियों की ब्रांड वैल्‍यू में पिछले 4 साल में 25 फीसदी की ग्रोथ हुई है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links