Visitors online: 001

व्यापमं महाघोटाला: एफबीआई से मिले क्लू के जरिए 88 स्कोरर्स तक पहुंची सीबीआई

Home » Headlines

व्यापमं महाघोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपियों की पहचान के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (एफबीआई) की भी मदद ली है। एफबीआई ने ही व्यापमं के 88 से ज्यादा स्कोरर्स की पहचान की है। सीबीआई की मुश्किल यह थी कि स्कोरर्स ने परीक्षा फॉर्म में अपनी फोटो लगाकर गलत नाम व पते लिखे थे। सीबीआई की मुश्किल यह थी कि सिर्फ फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान कैसे की जाए? इसके लिए सीबीआई ने पहले तो इनाम घोषित किया, लेकिन सुराग नहीं मिलने पर एफबीआई से संपर्क किया।
 
एफबीआई को एमपी, राजस्थान, बिहार, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के 50 हजार से ज्यादा मेडिकल छात्रों का डाटा भेजा गया। एफबीआई ने ही सीबीआई को 200 से ज्यादा छात्रों के क्लू दिए। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि इसके लिए एफबीआई को 10 लाख रुपए से ज्यादा भुगतान हुआ है।
 
मंगलवार को पीएमटी 2013 में सीबीआई ने जिन 490 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की, उसमें 88 स्कोरर्स हैं। इनमें से ज्यादातर ने परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म में फोटो तो अपने लगाए थे, लेकिन पता कहीं और का दिया था। एसटीएफ भी इनका पता नहीं लगा पाई थी।
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links