Visitors online: 001

अमेरिका के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के पास आतंकी ने बाइक ट्रैक पर चढ़ाया ट्रक, आठ मरे

Home » Headlines

एक ट्रक सवार हमलावर ने वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के निकट बाइक ट्रैक पर लोगों पर पिकप-ट्रक चढ़ा दिया| पुलिस के मुताबिक लोअर मैनहटन की इस घटना में आठ लोग मारे गए और कम से कम 12 अन्‍य घायल हो गए| न्‍यूयॉर्क के गवर्नर ने इसको आतंकी हमला करार देते हुए लोन वुल्‍फ अटैक (अकेला आतंकी) कहा है| 
 
ट्रक रुकने के बाद हमलावर दोनों हाथों में गन लेकर उतरा और चिल्‍लाने लगा| पुलिस की गोलीबारी में वह घायल हो गया| उसके पेट में गोली लगी है| उसका इलाज चल रहा है और बचने की संभावना है| बाद में पता चला कि उसके पास नकली गन थी| हमलावर की पहचान उजबेकिस्‍तान के 29 वर्षीय नागरिक सैफुलो सैपोव के रूप में हुई| पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब वह ट्रक से कूदा तो अल्‍लाह हो अकबर चिल्‍ला रहा था|
 
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सैपोव 2010 में अमेरिका आया था और उसके पास फ्लोरिडा का ड्राइवर लाइसेंस था| इस बात की संभावना व्‍यक्‍त की जा रही है कि वह न्‍यू जर्सी में रहता था| दरअसल यह घटना वेस्‍ट स्‍ट्रीट के बाइक ट्रैक पर घटित हुई| यह इलाका वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर से कुछ ही दूरी पर है| प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि इसने एक पीले रंग की स्‍कूल बस को भी टक्‍कर मारी| पुलिस के मुताबिक बस में सवार दो बच्‍चे घायल हुए|
 
पत्रकारों से बात करते हुए मेयर बिल डे ब्‍लेसियो ने इसको कायराना आतंकी कार्रवाई करार दिया| उन्‍होंने कहा था कि निर्दोषों को निशाना बनाने के लिए यह एक कायराना आतंकी हरकत थी| न्‍यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्‍यूमो ने इसको लोन वुल्‍फ अटैक बताया| उनके मुताबिक इस तरह के प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं जिससे ये लगता हो कि यह घटना एक बड़ी साजिश का हिस्‍सा है| अभी तक किसी आतंकी संगठन ने भी हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है|
 
राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी इस घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि न्‍यूयॉर्क सिटी आतंकी घटना के बाद दुख की इस घड़ी में पीडि़तों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं| ईश्‍वर और आपका देश आपके साथ है| उन्‍होंने कहा कि बीमार किस्‍म के शख्‍स ने हमला किया| डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा "हमें ISIS को वापस आने नहीं देना चाहि| एनवाईसी (न्यूयॉर्क सिटी) में बहुत बीमार और विक्षिप्त लग रहे एक व्यक्ति ने एक और हमला किया| कानून प्रवर्तन एजेंसियां इस पर गहरी नजर रख रही हैं| अमेरिका में नहीं!"
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links