|
|
बॉलीवुड में इस बार भी दिवाली पर दो बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुईं| एक ओर अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन और दूसरी ओर आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार| दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी कहानी और अलग कॉन्सेप्ट के साथ रिलीज हुईं| पहले ही दिन से गोलमाल अगेन दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और खूब अच्छी कमाई कर रही है| अजय की यह फिल्म केवल 4 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी|
वहीं आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भले ही पहले दिन कुछ खास कमाल न कर पाई हो लेकिन दूसरे ही दिन से फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली थी और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया| अब दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और दोनों फिल्मों के एक हफ्ते के आंकड़े भी सामने आ गए है|
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि गोलमाल अगेन ने पहले हफ्ते 136.07 करोड़ की कमाई की है| इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल केमू, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, वृजेश हिरजी, तबू और परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं| फिल्म की कहानी जमनादास अनाथ आश्रम के 6 बच्चों पर केंद्रित है, जिसमें गोपाल (अजय देवगन), लकी (तुषार कपूर), माधव (अरशद वारसी), लक्ष्मण1 (श्रेयस तलपड़े), लक्ष्मण 2 (कुणाल केमू) और पप्पी (जॉनी लीवर) शामिल हैं|
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले हफ्ते लगभग 50 करोड़ तक की कमाई की है| इस फिल्म में जायरा एक कश्मीरी लड़की इंसिया के किरदार में हैं, जो गायिका बनने का सपना देखती है| फिल्म की कहानी इस बारे में है कि इंसिया कैसे अपनी पहचान छुपाकर अपने सपने को पूरा करती है| जायरा ने फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत की और यह उनकी दूसरी फिल्म है|
|