Visitors online: 002

पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजेगा तो मैं सम्मान के लिए खड़ा हो जाऊंगा: सोनू निगम

Home » Headlines

सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने को लेकर जारी बहस में कूदते हुए गायक सोनू निगम ने गुरुवार को कहा कि जहां वह हर देश के राष्ट्रगान का सम्मान करते हैं, वहीं उन्हें यह भी लगता है कि सिनेमाघरों और रेस्टॉरेंट्स में इसे नहीं बजाना चाहिए| निगम ने कहा कि किसी भी देश के राष्ट्रगान का सम्मान होना चाहिए और लोगों को उन्हें वहीं सम्मान देना चाहिए जो वे अपने राष्ट्रगान को देते हैं|
 
उन्होंने कहा, "अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है और सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं तो मैं भी उस देश और उन लोगों के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा|" निगम ने कहा, कुछ लोगों का कहना है कि वहां (सिनेमाघरों) में राष्ट्रगान बजना चाहिए, कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए| राष्ट्रगान एक प्रतिष्ठित एवं संवेदनशील चीज है और मुझे लगता कि इसे कुछ जगहों - सिनेमाघरों या रेस्टॉरेंट्स में नहीं बजाया जाना चाहिए|
 
बता दें गत सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था| उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खडा होना जरूरी नहीं हैं|
 न्यायालय ने इसके साथ ही केंद्र सरकार से कहा कि सिनेमाघरों में राष्ट्र गान बजाने को नियंत्रित करने के लिए नियमों में संशोधन पर विचार किया जाए| सुप्रीम कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रगान के लिये खड़ा नहीं होता है तो ऐसा नहीं माना जा सकता कि वह कम देशभक्त है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links