Visitors online: 002

महाकाल का अभिषेक कैसा हो अब SC करेगा तय

Home » Headlines

उज्जैन के महाकाल शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक होना चाहिए या नहीं, या इसकी कितनी मात्रा होनी चाहिए, इसका फैसला अब सुप्रीम कोर्ट करेगा। चढ़ावे से शिवलिंग का आकार छोटा (क्षरण ) होने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट के आदेश से बनी एक्सपर्ट की कमेटी ज्योतिर्लिंग की जांच कर चुकी है। कमेटी ने पंचामृत की क्वांटिटी को तय करने की सिफारिश की है। 
 
देश में 12 में से 7 ज्योतिर्लिंग पर श्रद्धालु दूध-पंचामृत से अभिषेक नहीं कर सकता। इनमें ओंकारेश्वर, घृष्णेश्वर, त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन, केदारनाथ और सोमनाथ शामिल हैं। यहां एक तय क्वांटिटी में पुजारी ही अभिषेक कर सकता है। शेष 5 में से 3 ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ, रामेश्वरम और नागेश्वर में रोक तो नहीं है, लेकिन क्षरण न हो इसके लिए सावधानी भी बरती जा रही है।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links