Visitors online: 001

हरियाणा: छात्रों से सवाल-बाबा रामदेव का गुरू कौन? चिलम भरने का मतलब बताएं?

Home » Headlines

बाबा रामदेव का गुरू कौन है? हरियाणा में काली कमाली बाबा का डेरा कहां है? शरीर के किस हिस्‍से में चलकड़ा आभूषण को पहना जाता है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो पिछले दो वर्षों के दौरान हरियाणा में कई सरकारी नौकरियों के लिए हुई परीक्षाओं में छात्रों से पूछे गए हैं| जनरल नॉलेज श्रेणी में इन सवालों को पूछा गया है|
 
ऐसे ही कुछ अन्‍य सवालों की बानगी देखिए? मसलन किस त्‍योहार को बसोड़ हा भी कहते हैं? सिंधारा किस अवसर पर बेटियों और बहनों को गिफ्ट में दिया जाता है? हरियाणा में रोटी मुड़ जाना का क्‍या आशय है? हरियाणा में कपिल मुनि से संबंधित स्‍थान का नाम बताइए? डायरांगो कहां स्थित है? हरियाणा में चिलम भरने के मुहावरे का क्‍या आशय है? 
 
इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कांस्‍टेबल, क्‍लर्क, फूड-सब इंस्‍पेक्‍टर, पटवारी और ऑपरेटरों की भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं में इस तरह के सवाल आए हैं| कई परीक्षार्थी और सामाजिक कार्यकर्ता अब इन सवालों के पीछे का लॉजिक पूछ रहे हैं? 
 
कई परीक्षार्थियों का कहना है कि ऐसे कई सवाल हैं, जिनका किसी किताब में जवाब नहीं मिलता| दूसरी बात परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस से इनका कोई लेना-देना नहीं होता| कई सवालों का जवाब जानने के लिए परीक्षार्थियों को घर आकर अपने बुजुर्ग परिजनों की मदद लेनी पड़ रही है| मसलन खोडि़या परंपरा से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था| इस पर कई छात्रों का कहना है कि इस लोक नृत्‍य की परंपरा कुछ जिलों में ही है, बाकी जिलों में नहीं| लिहाजा ऐसे सवालों का सामान्‍यीकरण करने का क्‍या लॉजिक है?


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links