Visitors online: 002

बाहुबली से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आ चुके हैं प्रभास, जानें और भी कई बातें

Home » Headlines

2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली में प्रभास के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग तक को सबने पसंद किया था| इस फिल्म के क्लाइमेक्स को एक सस्पेंस के साथ छोड़ा गया था और उसके बाद 2017 में रिलीज हुई बाहुबली 2 से प्रभास एक सुपरस्टार बन गए और आज पूरी दुनिया में उनके कई सारे फैन्स हैं| आज यानी 23 अक्टूबर को प्रभास अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनके फैन्स के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है|
 
आज बाहुबली के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं|
 
प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है| बाहुबली से पहले वह अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन के एक गाने में नजर आ चुके हैं, लेकिन इसे उनका बॉलीवुड डेब्यू कहा जाए या नहीं इसपर हम कुछ नहीं कह सकते| हालांकि, वह बॉलीवुड की फिल्म में नजर जरूर आ चुके हैं|
 
प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे सितारें हैं जिनका वेक्स स्टैचू बेंकॉक के मैडम तुसाद में लगा हुआ है| यहां आप उन्हें उनके फेमस बाहुबली लुक में देख सकते हैं| प्रभास का ताल्लुक एक फिल्मी परिवार से है| उनके पिता सूर्यनारायण राजू प्रोड्यूसर हैं और उनके चाचा कृष्णम राजू एक टॉलीवुड स्टार हैं|
 
आज पूरी दुनिया में मशहूर प्रभास, पहले होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते थे| इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था| प्रभास को चिकन बिरयानी काफी पसंद है| प्रभास राजू हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं| बॉलीवुड में उनकी पसंदीदा फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 ईडियट्स है और इन फिल्मों को वह 20 से ज्यादा बार देख चुके हैं|
 
प्रभास बाहुबली को लेकर इतने डेडिकेटिड थे कि उन्होंने 4 साल तक कोई और फिल्म साइन नहीं की और अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की| बाहुबली में अपनी जबर्दस्त बॉडी के लिए प्रभास ने घर में ही वॉलीबॉल कोर्ट बनवा लिया था ताकि वह कभी भी वर्कआउट और अपना फेवरेट गेम इंजॉय कर सकें| बाहुबली के लुक के लिए और अपने बाहुबली अवतार के लिए उन्होंने 30 किलो वजन बढ़ाया और चार साल तक इस लुक को मेंटेन करना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज था|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links