Visitors online: 002

गुजरात दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, हार्दिक पटेल से कर सकते हैं मुलाकात

Home » Headlines

गुजरात में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाओं और कई अहम घोषणाओं के बाद सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचेंगे| राहुल गांधीनगर में कांग्रेस की ओर से आयोजित "नवसर्जन गुजरात जनादेश" रैली में हिस्सा लेंगे|
 
बताया जा रहा है कि इस रैली में ही ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर कांग्रेस पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे| गौरतलब है कि अल्पेश ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी| ऐसी भी खबर है कि राहुल गांधी पेटल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से भी मुलाकात कर सकते है|
 
तकरीबन 22 साल से गुजरात में सत्ता से बाहर कांग्रेस हार्दिक पटेल, मेवानी और ठाकुर जैसे नेताओं को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है| इन नेताओं के पास अपने अपने समुदायों में खासा जनाधार है कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बताया कि, "राहुल गांधी अहमदाबाद आ रहे हैं| हमने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल और अन्य नेताओं को आमंत्रित किया है| उन्होंने हमें एक मांगपत्र दिया था और हम उनकी मांगों के प्रति सकारात्मक हैं|"
 
उन्होंने कहा, "रैली से पहले राहुल जी उनके साथ एक बैठक करेंगे और सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करेंगे| हमने रैली के बाद अलग से दलित नेता जिग्नेश मेवानी और अन्य लोगों को आमंत्रित किया है| राहुल जी उनसे मिलेंगे और उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे| ओबीसी एकता मंच के नेता ठाकोर रैली में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे| खबर है गुजरात के अपने दौरे के दौरान राहुल राज्य के जनता दल (यू) के नेता छोटू वासवा से भी मुलाकात कर सकते हैं|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links