Visitors online: 001

सचिन तेंदुलकर की अपील, बेटियों को दें आजादी

Home » Headlines

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं को सपना पूरा करने मौका मिलना चाहिये और इसके लिये अभिभावकों का कर्तव्य बनता है कि वे उनका साथ दें| इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे तेंदुलकर ने कहा कि जब सपने किसी के साथ भेदभाव नहीं करते तो फिर हम क्यों लड़कियों के साथ भेदभाव करते हैं| 
 
उन्होंने कहा, ये क्यों होता है मुझे नहीं पता| मेरा सपना था भारत के लिये खेलने का, बचपन से ही मैं अपने सपने के पीछे भागने लगा, ऐसा सभी बच्चों के साथ होना चाहिये खासकर लड़कियों के साथ| सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी हिस्से में हर लड़की को सपना पूरा करने का मौका मिलना चाहिये इसके लिये माता-पिता का योगदान सबसे जरूरी है| अभिभावकों को लड़कियों पर विश्वास करना कर उन्हें आजादी देने चाहिये|
 
तेंदुलकर ने कहा, पिछले साल ओलंपिक के दौरान मैं रियो में था जहां हमारी कई महिला एथलीटों से बात करने का मौका मिला और मैं अच्छे से जान पाया कि उनके लिये यह कितना मुश्किल है, उन्हें कितना त्याग करना पड़ता हैं| ओलंपिक में हमारी महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वे किसी से कम नहीं| इस मौके पर तेंदुलकर के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज, महिला बास्केटबाल टीम की कप्तान रशप्रीत, पैरा एथलीट रजनी झा, कराटे में ब्लैक बेल्ट माना मंडलेकर जैसी महिला खिलाड़ी मौजूद थी|
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें अगले विश्व कप में भी देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये कहा है जिसके बाद उन्होंने आगे खेलना जारी रखने का फैसला किया| इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड के मौके पर एक कार्यक्रम में पहुंची मिताली ने कहा, विश्व कप के दौरान जब मैंने 6000 रन का आंकड़ा पार किया तब सचिन ने मुझे शुभकामनाएं देने के अलावा कुछ ऐसा कहा कि जो मेरे दिमाग में बैठ गया| सचिन ने मुझे कहा कि अभी रूकना नहीं है| अगर तुम्हें लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों में तुम प्रदर्शन कर सकती हो तो खेलना जारी रखो| इंग्लैंड (विश्व कप के बाद) से वापस आने के बाद मैं 2021 विश्व कप के बारे में सोच रही थीं जो सचिन ने मुझे कहा था|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links