Visitors online: 001

दोनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने के बाद विराट के सामने अब क्या है सबसे बड़ा चैलेंज

Home » Headlines

विश्व क्रिकेट में इस समय टीम इंडिया की हालत बिल्कुल वैसी ही है, जैसी किसी समय ऑस्ट्रेलिया की होती थी| टीम इस समय टेस्ट और वनडे के फॉर्मेट में नंबर वन बन चुकी है| टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय बेस्ट फॉर्म में हैं| 
 
हालांकि कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कम रन बनाए, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कभी भी फॉर्म में आकर विरोधी टीम पर आक्रमण कर सकते है| लेकिन इसके बावजूद कोहली के सामने अभी भी एक बड़ी चुनौती है| वह ये है कि कोहली को अब टीम इंडिया को टी-20 में भी नंबर-1 बनाना है| कोहली को भरोसा है कि वो अपनी टीम को टी20 में भी नंबर-1 बनाकर इतिहास रच देंगे|
 
हाल में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो जारी किया है| इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कड़ी मेहनत करते दिखाया गया है| वीडियो में दिखाया है कि कोहली सुबह 5 बजे उठते हैं और इसके बाद ही कड़ी मेहनत में लग जाते हैं| वीडियो में कोहली जिम और नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं| वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि कोहली को उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम भी मिलता रहा है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links