Visitors online: 001

प्यार में धोखा देने पर गर्लफ्रेंड बनी जानी दुश्मन, मारा गया आतंकी खालिद

Home » Headlines

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद शौकत उर्फ खालिद मारा गया| इस आतंकी को मारा जाना इतना आसान नहीं था लेकिन इसमें सुरक्षा बलों की मदद की इस आतंकी की गर्लफ्रेंड ने, जो उसके धोखा देने से खफा थी और उससे बदला लेना चाहती थी| बदले की इस आग ने आतंकी की जिंदगी छीन ली| खालिद वही आतंकी था जिसने बीएसएफ कैंप पर हमले की साजिश रची थी|
 
खालिद के कश्मीर घाटी में कई लड़कियों से संबंध थे| उन्हीं में से एक लड़की उसके प्यार में पागल थी| एक साल पहले जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने खालिद को इस बारे में बताया लेकिन खालिद ने ये कह कर मना कर दिया कि उसका उससे और गर्भ में पल रहे बच्चे से कोई संबंध नहीं है| यहीं से शुरू हुआ नफरत का दौर और लड़की ने उसे जान से मरवाने की ठान ली|
 
20 साल की इस कश्मीरी लड़की ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को जाकर अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि वह आतंकी खालिद का पता दे सकती है| इसके बाद पुलिस बीते एक साल में पहले दो बार लड़की की बताई लोकेशन के मुताबिक खालिद को पकड़ने में नाकामयाब रही| इस बार जानकारी पुख्ता थी और जम्मू कश्मीर की तैयारी भी| सोपोर में खालिद किसी खास व्यक्ति से मिलने आने वाला था| यहां सुरक्षा बलों के जवान उसके घुसने का इंतजार करने लगे|
 
खालिद जैसे ही आया उसे खुद के खतरे की भनक लग गई| उसने गोलियां चलाना शुरू कर दिया| जवाब में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी और 4 मिनट के भीतर ही उसे ढेर कर दिया| इस ऑपरेशन को एस.ओ.जी., सी.आर.पी.एफ. की 3 बटालियन, 179-ए 177, 92 और 32 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया|
 
बता दें ये पहली बार नहीं है जब किसी आतंकी की गर्लफ्रेंड की दी गई सूचना के आधार  सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की हो| इससे पहले अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी अबू दुजाना को भी उस वक्त मारा गया था जब वह गर्लफ्रेंड से मिलने आया था| गर्लफ्रेंड ने ही सुरक्षाबलों के साथ मिलकर ये जाल बिछाया था|
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links