Visitors online: 002

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के दफ्तर पर चला BMC का बुलडोजर

Home » Headlines

बृहन्मुंबई महानगपालिका (बीएमसी) ने गोरेगांव में स्थित बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज की 2,000 वर्ग फुट में बने कैंटीन को तोड़ दिया| नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई चौथी मंजिल पर की गई जहां पर रेड चिलीज प्रोड्क्शन के कर्मचारियों के लिए अवैध तरीके से कैंटीन बनाई गई थी, जो गोरेगांव पश्चिम में डीएलएच मैक्स इमारत में स्थित है. उन्होंने कहा कि 2,000 वर्ग फुट के ढांचे को तोड़ा गया है|
 
बताया जा रहा है कि शाहरुख की यह कैंटीन कर्मचारियों के लिए अवैध रूप से बनी थी. इसी वजह से इसे तोड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोड़फोड़ की कार्रवाई चौथी मंजिल से शुरू की गई, जिसके बाद रेड चिलीज की कैंटीन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इसके टूटने के बाद से शाहरुख की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं|
 
आपको बता दें कि शाहरुख ने कुछ ही महीनों पहले गोरेगांव के डीएलएच पार्क के चौथे फ्लोर पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के लिए जगह किराए पर ली थी| यहां रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के वीएफएक्स का काम किया जाता है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links