Visitors online: 002

कई अवॉर्ड्स जीत चुका ये सुपरस्टार अब बेच रहा है चाय

Home » Headlines

हॉलीवुड अभिनेता रसल क्रो ऑस्कर तक जीत चुके हैं| वो करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन अब वो चाय बेचने लगे हैं| ऐसा इसलिए क्योंकि ये सुपरस्टार अब नया बिजनेस शुरू करते हुए टी कारोबार में उतर आया है| रसल ने टी बैग्स की अपनी रेंज पेश की है, जिसे उन्होंने सबसे पहले अपने प्रशंसकों के बीच बांटा| 
 
"डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके" की रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय अभिनेता ने अपने बैंड "इंडोर गार्डेन पार्टी" के साथ एक टूर के दौरान अपने प्रसंशकों को मुफ्त में क्रो टी बैग्स के डिब्बे बांटे| एक सूत्र ने बताया, वह अपने नए उद्यम को लेकर काफी उत्साहित हैं| उनके टी बैग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं| हम आश्वस्त हैं कि यह उत्पाद जल्द ही सुपरमार्केट्स में आ जाएगा|
 
क्रो का यह उत्पाद जल्द ही ब्रिकी के लिए बाजार में आ जाएगा| उनके प्रशंसकों ने हालांकि पहले ही इस पर अपनी स्वीकृति जता दी है|
 
रसल हॉलीवुड फिल्मों द इनसाइडर(1999) और ए ब्यूटीफुल माइंड (2001) जैसी फिल्मों के जरिए बेस्ट एक्टर के ऑस्कर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं| फिल्म ग्लैडिएटर में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए उन्होंने एकेडमी अवॉर्ड जीता था|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links