|
|
शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है| इस पल को खास बनाने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी जाती| ऐसे में साउथ के सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य भी अपनी शादी को खास बनाने और रॉयल फील देने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा रुथ प्रभु और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे|
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को इन दोनों की डेस्टिनेशन वैडिंग गोवा में होगी| ये शादी भले ही पूरी तरह रॉयल होगी, लेकिन इसमें मेहमान सिर्फ 150 लोग ही होंगे| दरअसल, अपने इस खास पल में दोनों एक्टर्स सिर्फ रिश्तेदारों और खास दोस्तों को ही शामिल करना चाहते हैं, इसलिए वो मीडिया से भी दूरी बनाए हुए हैं| हालांकि शादी के बाद हैदराबाद के कंवेशन सेंटर में एक भव्य रिसेपशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैंकड़ों हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है| चैतन्य और समांथा की शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा|
गौरतलब है कि चैतन्य और समांथा ने इसी साल 29 जनवरी को सगाई की थी| इसकी पुष्टि करते हुए नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की थी| इस समारोह में भी परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदारों ने ही शिरकत की थी|
चैतन्य और समांथा के बीच एक फिल्म में साथ करने के दौरान नजदीकियां बढ़ी थीं| दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग की जिसके बाद उन्होंने शादी का फैसला किया| सूत्रों की मानें तो समांथा को अपनी बहु के रूप में पाकर नागार्जुन भी काफी खुश हैं|
|