|
|
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद से गायब हनीप्रीत को 38 दिन बाद बेहद नाटकीय अंदाज में पकड़ लिया गया| हनीप्रीत पंचकूला हिंसा के बाद हरियाणा सरकार की 43 मोस्टवांटेड की सूची में टॉप पर थी| पुलिस ने उसको दोपहर 3 बजे जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार कर लिया| उसके बाद उसको सेक्टर 23 चंडी मंदिर थाने में ले जाया गया| हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर नामक महिला को भी गिरफ्तार किया गया| बुधवार को इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा|
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हनीप्रीत सोमवार रात से ही पंचकूला के 15 किमी दायरे में थी| मंगलवार तड़के उसने दो मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया| उसके छह घंटे बाद पुलिस ने ट्रैक कर जिरकपुर-पटियाला रोड से उसको गिरफ्तार किया| रिकॉर्ड के मुताबिक हनीप्रीत की गिरफ्तारी जिरकपुर के पास से हरियाणा पुलिस एसआईटी ने की| उसके साथ जिस महिला को गिरफ्तार किया गया, उसके बारे में पंचकूला कमिश्नर ने कहा कि वह बठिंडा की रहने वाली है, हालांकि बठिंडा के एसएसपी ने इससे इनकार किया है|
उससे चली चार घंटे की पूछताछ में यह बात निकलकर आ रही है कि फरारी के दौरान हनीप्रीत बठिंडा में कुछ दिन रही| हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बताया कि प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत को जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया| महिला पुलिस अधिकारी समेत कई अधिकारियों ने हनीप्रीत से पूछताछ की लेकिन कुछ भी उगलवाने में नाकाम रही|
|