Visitors online: 001

मैं मूर्ख नहीं जो अपने पुरस्कारों को लौटा दूं : प्रकाश राज

Home » Headlines

पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि उनको लगता है कि वे ऐसे अभिनेताओं को अपने पुरस्कार दे दें जो ऐसा दिखा रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं| हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह मूर्ख नहीं है कि राष्ट्रीय पुरस्कारों को लौटाएं| दक्षिणपंथ के खिलाफ कड़ा रुख रखने वाली लंकेश की पांच सितंबर की रात को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी| राज ने सोमवार रात अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया|
 
वीडियो के अनुसार अभिनेता ने यह नहीं कहा कि वह राष्ट्रीय पुरस्कारों को वापस करना चाहते हैं| वीडियो में उन्होंने कहा, मैंने देखा कि समाचार चैनलों पर यह चलाया जा रहा है कि प्रकाश राज ने राष्ट्रीय पुरस्कार को वापस लौटाने का फैसला किया है| मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लौटा दूं| यह मेरे कार्यों के लिए दिया गया है, जिस पर मुझे गर्व है| इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था, जब मैं इन अभिनेताओं को देखता हूं जो यह दिखाते हैं कि कुछ हुआ ही नहीं है तो मुझे लगता है कि मैं अपने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें वापस लौटा दूं| वे मुझसे बड़े अभिनेता हैं|
 
लंकेश को अपनी गहरी दोस्त बताते हुए राज ने कहा, जश्न कौन मना रहा है? अमानवीय हत्या पर जश्न मनाये जाने से मैं दुखी हूं| मैंने जश्न मनाने वालों के खिलाफ अपने दुख और रोष का इजहार किया है| इसको लेकर मुझे ट्रोल किया गया| राज ने कहा, साथ ही मेरा सवाल है कि देश के प्रधानमंत्री अगर ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं और उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे और उन पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे तो एक नागरिक होने के नाते मैं परेशान हूं, मैं व्यथित हूं| मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से डरा हुआ हू| अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं और देश के एक नागरिक के नाते ये बातें कह रहे हैं|
 
राज ने कहा, मैं किसी पार्टी के खिलाफ बात नहीं कर रहा| मैं अपने प्रधानमंत्री से बात कर रहा हूं| मैं कह रहा हूं कि आपकी चुप्पी डरावनी है| मैं चुप्पी से काफी दुखी हूं| मुझे यह कहने का अधिकार है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links