|
|
चेन्नई में शिवाजी गणेशन मेमोरियल के उद्घाटन में एक्टर कमल हासन और रजनीकांत दोनों ही पहुंचे| यहां कमल हासन और रजनीकांत काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए| इतना ही नहीं कार्यक्रम में रजनीकांत ने बताया कि, जब उन्होंने कमल हासन से पूछा कि राजनीति में कैसे सफल हों तो उन्होंने कहा- मेरे साथ आइए तब मैं आपको इसका जवाब दूंगा| बता दें इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पनीरसेलवम भी शामिल हुए|
बता दें कमल हासन पिछले कुछ वक्त से अपनी पार्टी बनाने की योजना के चलते सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं| उन्होंने यह पहले ही कहा है कि अगर सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो वह उनसे हाथ मिलाना पसंद करेंगे| इसके अलावा कुछ वक्त पहले ही कमल हासन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी और वह उनसे नजदीकियां बढ़ाते हुए दिखे थे| वहीं रजनीकांत पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का समर्थन किया था| ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है कि ये दोनो स्टार राजनीति में कौन सी दिशा पकड़ेंगे|
हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कुछ भी कनफर्म नहीं किया गया है| कमल हासन पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें पार्टी लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है|
|