Visitors online: 001

कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने गुजरात को अपमानित किया : अमित शाह

Home » Headlines

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पैतृक स्थान से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए एक तरह से बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस की तीन पीढ़ियों पर गुजरात के अपमान का आरोप लगाया| शाह ने सूबे के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ वल्लभ भाई पटेल के करमसद स्थित पैतृक घर पर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी| इसके बाद शाह ने पटेल सहित मोरार जी देसाई और नरेंद्र मोदी जैसी गुजरात की दिग्गज हस्तियों के सहारे कांग्रेस पर तीखा हमला बोला| भाजपा प्रमुख ने गुजरात गौरव यात्रा की भी शुरुआत की|
 
शाह ने कहा, राहुल गांधी यहां आते हैं और हम लोगों से जवाब मांगते हैं कि भाजपा ने राज्य के लिए क्या किया है| आपकी तीन पीढ़ियों के शासन में राज्य के साथ जो अन्याय हुआ है, उसका हम आपसे (कांग्रेस से) जवाब मांग रहे हैं| भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, जहां कांग्रेस की पहली पीढ़ी ने सरदार पटेल को उचित मान्यता और भारत रत्न नहीं देकर उनका अपमान किया तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मोरार जी देसाई के साथ अन्याय किया|
 
उन्होंने कहा, (कांग्रेस नेताओं की) तीसरी पीढ़ी सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के साथ अन्याय किया और गुजरात उसका जवाब मांग रहा है| मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2002 के विधानसभा चुनाव से पहले इसी नाम से एक यात्रा निकाली थी| शाह का रोड शो इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है| वह यात्रा के पहले चरण में मध्य गुजरात के क्षेत्रों का दौरा करेंगे|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links