|
|
एडीएजी समूह के मुखिया अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र आईसीसीयू में है और इससे सरकार तथा बैंकों को जोखिम उठाना पड़ सकता है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र में उभरते एकाधिकार वाली बाजार परिस्थिति को लेकर भी चेताया है. उन्होंने वादा किया कि मार्च 2018 तक रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) अपनी सभी कठिनाइयों से बाहर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि उसके सभी कर्जदाता कंपनी के कदमों में उसके साथ हैं|
अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी द्वारा प्रवर्तित रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में आने से पहले से ही प्रतिस्पर्धी बाजार में परिस्थितियां और कठिन हुई हैं| अनिल अंबानी ने कहा कि हम УसंभावितФ रूप से सीमित प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में आगे बढ़ रहे हैं और हमें डर है किसी एक का क्षेत्र में УएकाधिकारФन हो जाए|
आरकॉम की वार्षिक आम बैठक में अनिल अंबानी ने कहा, Уवायरलेस और मोबिलिटी क्षेत्र को आप किसी भी आयाम से देखें, वो जनरल वॉर्ड में नहीं है और न ही आईसीयू में है बल्कि वह आईसीसीयू में है.Ф यह राजस्व के लिहाज से सरकार के लिए खतरा है. यह बैंकिंग क्षेत्र के लिए भी खतरा है और इसमें एक क्षेत्र के विनाश की परिस्थितियां बनी हैं|
|