|
|
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री वह तेजस्वी यादव आज (25 सितंबर) को दिल्ली में सीबीआई के सामने पेश होंगे. दोनों से रेलवे के दो होटलों को लीज पर दिए जाने में हुए भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ होगी. लालू यादव रांची में सीबीआइ की विशेष अदालत में अपनी पेशी के बाद शनिवार को ही दिल्ली आ गए थे. वहीं तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में ही हैं.
पिता-पुत्र से पूछताछ 25 व 26 सितंबर को होनी है. सीबीआई ने इससे पहले 11 और 12 सितंबर को पूछताछ के लिए लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी को बुलाया था. हालांकि, दोनों तय तारीख पर हाजिर नहीं हो पाए थे. दोनों ने 11 और 12 सिंतबर को दिल्ली आने में असमर्थता जाहिर की थी. इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 25 और 26 सितंबर को बुलाया था.
सीबीआई ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री के पद पर रहते हुए लालू ने रांची और पुरी में आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो होटल के रखरखाव का काम सुजाता होटल को दिया था. आरोप है कि विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली इस कंपनी को बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ भूखंड देने के बदले यह ठेका दिया गया था.
|