Visitors online: 003

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारणी दूसरा दिन: मिशन 2019 की प्लानिंग करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Home » Headlines

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है| इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्थव्यवस्था की स्थिति और अपनी सरकार के आर्थिक एवं राजनीतिक एजेंडे का खाका पेश कर सकते हैं, जिसके इर्द गिर्द पार्टी अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति का तानाबाना बुनेगी| कार्यकारणी की इस बैठक को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है|
 
लोकसभा चुनाव के अभी डेढ़ साल शेष बचे हैं, लेकिन बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है लिहाजा उसने सभी सांसदों, अपने शासन वालों राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सभी विधायकों एवं पार्षदों और प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों समेत 2000 नेताओं को इसमें शामिल होने के लिये बुलाया है. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 25 सितंबर को बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन खास होगा जो कुछ राज्यों में आसन्न चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दिशा तय करेंगे|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links