Visitors online: 001

अपना दुखड़ा सुनाने के लिए यहां रुकी थी हनीप्रीत, पूरी रात रोती रही

Home » Headlines

दो साध्‍वियों से दुष्‍कर्म के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को लेकर एक और खुलासा हुआ है| 25 अगस्‍त को राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ से दोषी ठहराए जाने के बाद से ही हनीप्रीत लापता है| पुलिस ने उसकी तलाश के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया है| उसकी धरपकड़ के लिए हरियाणा और राजस्‍थान के अलावा नेपाल में भी छापेमारी की गई| लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है| पुलिस को उम्‍मीद है कि हनीप्रीत के पकड़े जाने पर राम रहीम से जुड़े और कई राज सामने आ सकते हैं|
 
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्‍वास गुप्‍ता ने शुक्रवार को मीडिया के सामने आकर बाबा और हनीप्रीत को लेकर कई अहम खुलासे किए|  इसके कुछ घंटे बाद ही हनीप्रीत के एक रिश्‍तेदार ने दावा किया कि लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद वह एक रात मेरे घर पर रुकी थी| ये रिश्‍तेदार हनीप्रीत के भाई की ससुराल पक्ष है| रिश्‍तेदार ने दावा किया कि हनीप्रीत 28 अगस्‍त की रात को राजस्थान के हनुमानगढ़ गई थी|
 
हनुमानगढ़ में उसने एक दिन का समय गुजारा था अगली सुबह वहां से रवाना हो गई| हरियाणा पुलिस ने इस मामले में हनीप्रीत के रिश्तेदारों से पूछताछ भी की| हनीप्रीत के इस रिश्‍तेदार को पूर्व पार्षद बताया जा रहा है| कहा जा रहा है हनुमानगढ़ में रात गुजारने के दौरान हनीप्रीत ने खाना नहीं खाया था और वह रात भर परेशान रही| इस दौरान उसकी आंखों से आंसू बहते हुए भी देखे गए|
 
इससे पहले पुलिस को हनीप्रीत के राम रहीम के गृह नगर श्रीगंगानगर में छिपे होने की सूचना मिली थी| सूचना मिलने के बाद मौके पर पंचकूला पुलिस और श्रीगंगानगर की पुलिस पहुंची| पुलिस ने फॉर्म हाउस का घेराव कर तलाशी ली लेकिन पुलिस को हनीप्रीत के बारे में कोई सुराग नहीं मिला| इससे पहले उसके नेपाल में छिपे होने की भी चर्चाएं काफी गर्म रही|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links