Visitors online: 003

अरविंद केजरीवाल को रिसीव करने पहुंची कमल हासन की बेटी अक्षरा, जानें नेता-अभिनेता के बीच क्या हुई गुफ्तगू

Home » Headlines

 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को चेन्नई में अभिनेता कमल हासन से मुलाकात की| मीटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कमल हासन को राजनीति में आना चाहिए| हम दोनों ने इस मुलाकात के दौरान आइडिया आपस में शेयर किया| न्यूज एजेंसी ANI के मताबिक कमल हासन ने कहा कि हम दोनों (अरविंद केजरीवाल) ने भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बातचीत की| 
 
इससे पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल को रिसीव करने के लिए कमल हासन की बेटी और अभिनेत्री अक्षरा हसन पहुंची थीं| अक्षरा उन्हें सीधे अपने घर ले गईं, जहां कमल हसन ने गर्मजोशी से स्वागत किया| इस मुलाकात के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कमल हासन अपनी नई पार्टी बनाने के बजाय दक्षिण भारत की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) का झंडा बुलंद करने की कोशिश करेंगे|
 
इससे पहले 15 सितंबर को खबर आई थी कि कमल हासन सितंबर के अंत तक नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं| सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आई थी कि कमल हासन तमिलनाडु में इसी नवंबर में होने जा रहे स्‍थानीय चुनावों में वह अपने समर्थकों को उतार सकते हैं| एक निजी मीडिया समूह से खास बातचीत में कमल हासन ने स्‍वीकार किया था कि वे अपनी पार्टी का गठन करना चाहते हैं| 62 वर्षीय सुपरस्‍टार ने कहा था, हां, मैं इस दिशा में सोच रहा हूं लेकिन इच्‍छा से नहीं बल्कि मजबूरी में मुझे ऐसा सोचना पड़ रहा है| आखिर इस वक्‍त कौन सी ऐसी मौजूदा पार्टी है जो राजनीति में मेरे सुधारवादी उद्देश्‍यों को पूरा करने के लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए प्‍लेटफॉर्म या विचारधारा प्रदान करती हो?


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links