Visitors online: 003

तो यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड!

Home » Headlines

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक का काम खत्म किया है और काम खत्म होने के बाद अब वह विदेश में छुट्टिंया बिताने गए हुए हैं| इतना ही नहीं एक खबर के अनुसार रणबीर ने विदेश में छुट्टियां इसलिए प्लान की ताकी वह अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात कर सकें| बता दें कि यह महिला बोर्डर पार की है| इन दोनों की यह तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर आईं हैं और वायरल हो रही हैं|
 
बता दें कि इस पाकिस्तान एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इनका नाम माहिरा खान है| 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links