Visitors online: 003

NDTV के मालिक होंगे स्‍पाइजेट के अजय सिंह

Home » Headlines

मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) में स्‍पाइसजेट के सह-संस्‍थापक अजय सिंह की बड़ी हिस्‍सेदारी की खबर आ रही है| इंडियन एक्‍सप्रेस में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एनडीटीवी समूह के 40 प्रतिशत शेयर अब स्‍पाइसजेट के चेयनमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय सिंह के पास चले जाएंगे| इसके बाद प्रणय रॉय और राधिका रॉय के पास कंपनी के 20 फीसदी शेयर बचेंगे| इस हिसाब से अजय सिंह के पास एनडीटीवी के सबसे ज्‍यादा शेयर होंगे और एनडीटीवी का मालिकाना हक अजय सिंह के हाथ में होगा|

 
आपको बता दें कि एनडीटीवी के संस्‍थापक और आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर प्रणय रॉय और राधिका रॉय एक मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं| सूत्रों के मुताबिक स्‍पाइसजेट के मालिक अजय सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की कोर टीम में शामिल थे| अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने का श्रेय भी अजय सिंह को ही दिया जाता है|
 
इस बारे में जब एनडीटीवी के सूत्रों से जानकारी मांगी गई तो उन्‍होंने इस सौदे की पुष्टि की| साथ ही कहा कि एनडीटीवी और स्‍पाइसजेट के मालिक के बीच डील फाइनल हो गई है, अब एनडीटीवी और इससे जुड़े संपादकीय अधिकार अजय सिंह के पास होंगे| हालांकि जब इस बारे में स्‍पाइसजेट के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्‍होंने इस खबर को गलत बताया|
 
गौरतलब है कि 5 जून को सीबीआई ने रॉय दंपति के ग्रेटर कैलाश स्थित घर पर छापेमारी की थी| उन पर बैंक लोन नहीं चुकाने का आरोप है| हालांकि इसके बाद एनडीटीवी की तरफ से जारी बयान में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया था| सूत्रों के मुताबिक रॉय दंपति के पास अभी एनडीटीवी के 61.45 प्रतिशत शेयर है|
 
नई डील के अनुसार 40 प्रतिशत शेयर अजय सिंह के पास जाने के बाद उनके पास करीब 21 फीसदी शेयर बचेंगे| बताया जा रहा है कि सौदा 600 करोड़ रुपये में हुआ है. इस सौदे के बाद रॉय दंपति को 100 करोड़ रुपये नकद मिलने की उम्‍मीद है|
 
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links