Visitors online: 003

पाक PM शाहिद खाकान अब्बासी पर भारत का पलटवार, टेररिस्तान है पाकिस्तान, हमें लेक्चर न दे

Home » Headlines

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के संयुक्त राष्ट्र आमसभा में कश्मीर राग अलापने के बाद भारत ने करारा पलटवार किया है| संयुक्त राष्ट्र में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी एनएम गंभीर ने कहा, टेररिस्तान है पाकिस्तान| उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ये स्वीकार लेना चाहिए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है|
 
पाकिस्तान में आतंकवादी खुलेआम घुमते हैं| दुनिया को उस देश से लोकतंत्र और मानवाधिकार की परिभाषा सीखने की जरूरत नहीं है जो खुद की एक देश के तौर पर पूरी तरह फेल हो चुका है| जिस देश में आतंकी खुलेआम सड़कों पर घुमते हैं, वह भारत को मानवाधिकार का लेक्चर न दें| ये वही देश है जिसने ओसामा बिन लादेन और मुल्ला उमर को शरण दी थी| आज खुद को पीड़ित होने का दिखावा कर रहे हैं|
 
अब तक के इतिहास में साफ हो चुका है कि पाकिस्तान आतंक का पर्याय हो गया है| दुनिया को मानवाधिकार पर पाकिस्तान के ज्ञान की जरूरत नहीं है, जो अपनी ही धरती पर मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है| भारत का पड़ोसी देश आतंक को पैदा कर रहा है और वैश्विक स्तर पर इसे फैला रहा है|
 
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र आमसभा में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा छेड़ा है| शाहिद खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से कश्मीर में विशेष दूत तैनात करने की मांग की है| पाकिस्तान के पीएम ने आरोप लगाया कि कश्मीर में भारत लोगों के साथ अत्याचार कर रहा है, सेना की मदद से लोगों को कुचला जा रहा है| संयुक्त राष्ट्र आम सभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी ने कहा, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने से इनकार कर दिया, जो कश्मीर में जनमत-संग्रह की बात करता है| कश्मीरियों को अपनी किस्मत का फैसला करने की इजाजत देने के बजाय भारत ने वहां 7 लाख सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी| पाक पीएम के इन बयानों के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने साफ-साफ कई मंचों से कहा है कि वह आंतकवाद को पनाह देना बंद करे| 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links