Visitors online: 004

ट्विटर पर वापस आएं फिल्मकार हंसल मेहता, सिमरन को मिले प्यार के लिए दिया आभार

Home » Headlines

ट्विटर अकाउंट से दूर जा चुके फिल्मकार हंसल मेहता सोशल नेटवर्किं ग प्लेफॉर्म पर फिर लौट आए हैं और उन्होंने नई फिल्म सिमरन को मिले प्यार के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया है| मेहता द्वारा अकाउंट डिलीट करने के बाद लोगों ने अनुमान लगाया था कि क्या ट्विटर छोड़ने की वजह सिमरन को मिली औसत प्रतिक्रिया थी|
 
वहीं मंगलवार को वह ट्विटर पर वापस लौटे और उन्होंने स्पष्ट किया, चूंकि, बहुत से लोग मेरे ट्विटर अकाउंट से हटने के कयास लगा रहे थे, इसलिए मैं यहां वापस लौटा हूं| अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, प्रशंसक और आलोचक दोनों को धन्यवाद| सिमरन एक असामान्य किरदार के बारे में एक अपरंपरागत फिल्म है| मुझे इस पर गर्व है| कंगना रनौत अभिनीत 'सिमरन' स्वतंत्र उत्साही और मजबूत महिला किरदार पर आधारित है|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links