Visitors online: 004

प्रद्युम्न मर्डर केस : आरोपी कंडक्‍टर कोर्ट में बोला "जज साहब मुझे फंसाया गया"

Home » Headlines

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्‍कूल में 8 सितंबर को हुई प्रद्युम्न की हत्‍या के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है| अदालत में सोमवार को सुनवाई के दौरान आरोपी कंडक्‍टर अशोक ने अपने बयान बदल दिए हैं| उसके बयान बदलने के बाद पुलिस की परेशानियां बढ़ गई हैं| दरअसल मामले की सुनवाई सोमवार को स्‍पेशल कोर्ट में की गई| इस दौरान अशोक ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है|
 
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बस कंडक्‍टर अशोक ने मीडिया के सामने प्रद्युम्न की हत्‍या करने की बात कुबूल की थी| उसने यह भी कहा था कि प्रद्युम्न की हत्‍या करने के लिए उसने चाकू बस के टूल बॉक्‍स से लिया था| इस‍के बाद पुलिस अशोक को हत्यारा मान कर जांच पूरी करने का दावा कर रही थी| लेकिन सोमवार को अशोक ने जज के सामने स्‍पेशल कोर्ट में बयान बदल दिए|
 
अशोक के वकील मोहित वर्मा ने मीडिया के सामने बताया कि अतिरिक्त सेशन जज रजनी यादव की कोर्ट में अशोक को दोपहर करीब 2 बजे पेश किया गया| अदालत में अशोक ने जज के सामने खुद को निर्दोष बताया|
 
अशोक ने कहा कि पुलिस ने मुझे फंसाया है, उसने ये भी कहा कि पुलिस ने हत्या का जुर्म कबूल करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया है| इस पर जज ने कहा ठीक है| इसके बाद अशोक को 29 सिंतबर तक के लिए जेल भेज दिया गया| अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि अशोक निर्दोष है और पुलिस उसको फंसाने के लिए दबाव बना रही है|
 
सोमवार को अदालत में अशोक के अलावा इस मामले में गिरफ्तार किए गए रायन स्‍कूल के दो अन्‍य अधिकारियों फ्रासिंस और जेएस थॉमस को भी पेश किया गया| अदालत में पेशी के बाद जेएस थॉमस ने कहा कि वह स्कूल का एचआर हैड नहीं है| वह तो सिर्फ अकाउंटेट है| थॉमस के वकील ने बताया कि आरोपी स्कूल में वेतन बांटने का काम करता है| इस दौरान स्कूल की ओर से दिए गए नियुक्ति पत्र को भी जज को दिया गया|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links