Visitors online: 002

तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर क्या बोलीं मम्मी करीना कपूर?

Home » Headlines

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की कमबैक फिल्म वीरे दी वेडिंग पिछले काफी वक्त से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है और अब तो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई और इसके बाद से ही इस फिल्म से जुड़ी खबरों का बाजार भी गर्मा गया| कुछ दिन पहले ऐसी खबरें भी आईं थी कि इस फिल्म से तैमूर भी अपनी मम्मी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन हाल ही में सामने आई करीना की एक वीडियो ने इन सभी अफवाहों को साफ कर दिया है|
 
दरअसल, इस वीडियो को वीरे दी वेडिंग के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है और इसमें सोनम कपूर अपनी को-स्टार करीना कपूर से पूछ रही हैं कि इंटरनेट पर आज कल एक खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि 'तैमूर फिल्म का हिस्सा होंगे, तो इस पर जवाब देते हुए करीना कहती हैं कि, नहीं वह नहीं लेकिन उनकी मां इस फिल्म में है और मुझे लगता है कि इतना काफी है, क्योंकि फिल्म की प्रड्यूसर रिया कपूर का इतना बजट नहीं है कि वह मुझे और तैमूर दोनों को फिल्म में कास्ट कर सकें| 
 
हालांकि, करीना की इस वीडियो से यह तो साफ हो गया कि इस फिल्म में तैमूर नहीं और फिल्म में तैमूर के होने को लेकर जो भी खबरें आ रही थीं वो सभी झूठी थी|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links