Visitors online: 002

स्मृति ने राहुल को नाकाम वंशवादी बताया, कहा- लोकतंत्र में मेरिट की जगह

Home » Headlines

वंशवाद पर राहुल गांधी के US में दिए बयानों पर बीजेपी ने मंगलवार को कई सवाल किए। राहुल के कमेंट्स पर उन्हें और कांग्रेस को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी प्रवक्ता की हैसियत से बीजेपी हेडक्वॉर्टर्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्मृति ने कहा- राहुल ने विदेश में कहा कि भारत में वंशवाद ही चलता है। एक नाकाम वंशवादी ने आज यूएस में जाकर अपने नाकाम सियासी सफर के बारे में बातें कहीं। हम उन्हें बताना चाहते हैं कि लोकतंत्र में वंशवाद की नहीं, मेरिट की जगह होती है। स्मृति ने राहुल को चैलेंज भी किया कि वे भारत आएं और हमसे पब्लिक डिबेट करें।
 
राहुल गांधी  दो हफ्ते के यूएस दौरे पर हैं। मंगलवार को बर्कले यूनिवर्सिटी में प्रोग्राम था। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी, देश में हो रही हत्याओं और फ्रीडम ऑफ स्पीच के मुद्दे पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी को घेरा।
 
राहुल के सवालों परस्मृति के जवाब:
1) वंशवाद पर राहुल ने कहा- इसकी राजनीति ही सभी पार्टियों की समस्या
भारत में वंशवाद की राजनीति ही सभी पार्टियों की समस्या है। देश में ज्यादातर ऐसा ही चल रहा है। चाहे आप अखिलेश यादव (मुलायम के बेटे) को देखें या फिर अभिषेक बच्चन या फिर एमके स्टालिन (करुणानिधि के बेटे), अनुराग ठाकुर (हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे) या मुकेश-अनिल अंबानी (धीरूभाई के बेटे)। ये सभी अपने पिता की विरासत ही आगे बढ़ाते दिखते हैं। ये सब बताता है कि देश कैसे चल रहा है।
 
2) स्मृति ने जवाब में कहा-लोकतंत्र में वंशवाद की नहीं, मेरिट की जगह होती है
आज राहुल गांधीजी ने विदेश में कहा कि हिंदुस्तान तो ऐसा ही है, डायनैस्ट ही वहां सब कुछ चलाते हैं। शायद वे भूल गए कि प्रधानमंत्री स्वयं गांव से आते हैं। वे सामान्य गरीब परिवार में जन्मे हैं। राष्ट्रपति भी उस परिवार से हैं जो हाशिए पर पड़े तबके से आते हैं। उपराष्ट्रपति भी किसान के बेटे हैं। संघर्ष के बाद उन्हें यह दायित्व हासिल हुआ है।
 
तीन बड़े संवैधानिक पदों पर ऐसे व्यक्तियों का होना, इस बात का संकेत है कि लोकतंत्र में वंशवाद की नहीं, मेरिट की जगह होती है। एक नाकाम वंशवादी ने आज यूएस में जाकर अपने नाकाम सियासी सफर के बारे में बातें कहीं। वे जनता से कनेक्ट करने में नाकाम रहे, इसलिए उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधने के लिए। 
 
हमारे पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह वंशवादी राजनीति से नहीं आते। राहुलजी जहां यूएस में जाकर ऐसी बातें बोल रहे हैं, वहीं हमारे पार्टी प्रेसिडेंट देशभर का दौरा कर रहे हैं।
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links