Visitors online: 002

जल्द अक्षय कुमार की इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी

Home » Headlines

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं| बता दें कि ईशा, अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं| आपको यह भी बता दें कि वह फिल्म में एक्टिंग करती नजर नहीं आएंगी, बल्कि वह अक्षय की फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी|
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्ममेकर करण जौहर के साथ मिलकर ईशा एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाली हैं| दरअसल, ईशा जिस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली हैं उसका नाम बैटल ऑफ सारागढ़ी है, यानी जिस फिल्म को पहले करण जौहर और सलमान खान मिल कर प्रोड्यूस करने वाले थे अब उस फिल्म से ईशा का नाम भी जुड़ गया है|
 
बता दें कि सलमान खान ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे| इस फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले करण जौहर के घर एक मीटिंग हुई जिसमें अक्षय कुमार और ईशा अंबानी भी शामिल हुए थे| ईशा को यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा| अक्षय, करण और रेशमा शेट्टी की फाइनल मीटिंग 29 अगस्त को अक्षय के घर पर हुई थी| दरअसल, करण, सलमान और अक्षय ने कुछ वक्त पहले जब इस फिल्म की घोषणा की थी तभी से अजय देवगन के नाराज होने की खबरें थीं, क्योंकि बैटल ऑफ सारागढ़ी पर राजकुमार संतोषी और अजय देवगन भी फिल्म बना रहे हैं| जिसके बाद सलमान ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे| हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि, सलमान के यह फैसला अजय की नाराजगी के चलते हुए लिया है|
 


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links