|
|
दो साध्वियों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम के बारे में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. राम रहीम के पुराने डेरा समर्थक ही उसकी काली करतूतों से धीरे-धीरे पर्दा उठा रहे हैं| बाबा के जेल जाने के बाद से ही उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत इंसा उर्फ प्रियंका तनेजा लापता है, पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है| हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी भी कर चुकी है लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है|
हनीप्रीत और रामरहीम के संबंधों को लेकर कई चौकाने वाले किस्से सामने आ चुके हैं| इस बीच यह जानकारी भी आ रही है कि डेरा के कुछ साधु और डेरा प्रेमी हनीप्रीत को देखकर सीटियां बजाते थे और उस पर कई तरह के कमेंट भी करते थे| एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जब हनीप्रीत फिल्मों की शूटिंग करके डेरा मुख्यालय लौटती थी तो वहां के डेराप्रेमी उस पर कमेंट करते थे| साथ ही उसे देखकर गाना गाने लगते थे|
चैनल को पूर्व डेरा प्रेमी हंसराज ने बताया है कि साल 2011 की पंजाबी फिल्म यार अनमुल्ले में जट टिन्का गाने में प्रियंका का जिक्र आता था और लोग हनीप्रीत को देख यही गाकर छेड़ते थे| गाने में राम रहीम प्रियंका का नाम लेते सुनता था तो चिढ़ जाता था| इसी कारण उसने प्रियंका का नाम बदल कर हनीप्रीत रख दिया था| बाबा राम रहीम को पसंद नहीं था कोई उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को इस तरह से छेड़े और उसे कोई गलत नजरों से देखे
इस कारण ही राम रहीम डेरा से कही भी बाहर जाता था तो हनीप्रीत को अक्सर अपने साथ लेकर जाता था| ताकि उसे अकेले में काई परेशान नहीं करे| कुछ दिन पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में हनीप्रीत के पड़ोसी ने यह भी दावा किया था कि राम रहीम और हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा की मुलाकात स्कूल टाइम में ही हो गई थी| पड़ोसी ने बताया कि हनीप्रीत और राम रहीम एकदूसरे के संपर्क में शादी से पहले ही आ चुके थे, क्योंकि फतेहाबाद में हनीप्रीत की सगाई के दौरान राम रहीम आए थे|
|