|
|
रेप के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम के डेरे में शुक्रवार सुबह 9 बजे शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन शाम 6.30 बजे खत्म हुआ| पहले दिन का सर्च ऑपरेशन करीब 9 तक घंटे चला| सर्च ऑपरेशन के लिए 10 जेसीबी, 36 ट्रैक्टर ट्रॉली, 60 कैमरे, और 6 हज़ार जवानों की मदद ली गई| बाबा के डेरे में महल है, गुफा है, 7 वंडर्स, सिनेमाघर और बिना नंबर वाली करोड़ों की कार है और भी बहुत कुछ राम रहीम के डेरे से तलाशी के दौरान मिला है|
शनिवार को भी डेरे का तलाशी अभियान जारी रहेगा| इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए डेरा की ओर जाने वाली सड़कों पर कर्फ्यू लगाया गया है| शुक्रवार दोपहर दो बजे सुरक्षा बलों के साथ कोर्ट कमिश्नर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गुफा के द्वार पर पहुंचे. उनके साथ रुड़की से बुलाई गई फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी| जैसे ही गुफा को गेट खुला सभी की आंखे फटी की फटी रह गई|
गुफा परिसर में दर्जनों हिरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर और बाघ के दो शावक मिले| इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया| प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हिरणों, मोर और बाघ के दो शावकों को वन विभाग की टीम पंचकूला लेकर जाएगी| कहा जा रहा था कि बाबा की गुफा सात सितारा होटल से कम नहीं है, लेकिन जब गुफा के कपाट खुले तो अंदर का दृश्य, भवन और सुविधाएं चौंकाने वाली थीं| फारेंसिक एक्सपर्ट गुफा के अंदर मौजूद हर चीज की गहनता से जांच कर रहें हैं|
डेरा सच्चा सौदा के अंदर से बिना नंबर की ओबी वैन मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं| डेरा प्रबंधन का कहना है कि ओबी वैन से डेूरा प्रमुख अपने सत्संग लाइव चलाया करते थे| बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना ओबी वैन रखने का किसी को अधिकार नहीं है|
|