Visitors online: 001

कोलंबो टी-20 मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात

Home » Headlines

कप्तान विराट कोहली की एक और बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने बुधवार, 6 सितंबर को यहां श्रीलंका को एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सात विकेट से करारी शिकस्त दी और प्रत्येक प्रारूप में क्लीन स्वीप करने का अपना अभियान बरकरार रखकर वर्तमान दौरे का शानदार अंत किया| श्रीलंका ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 170 रन बनाये|
 
दिलशान मुनावीरा ने 29 गेंदों पर पांच चौकों ओर चार छक्कों की मदद से 53 रन की बेहतरीन पारी खेली| अशान प्रियरंजन 40 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाये और इसुरू उदाना (नाबाद 19) के साथ डेथ ओवरों में अच्छे रन बटोरकर आठवें विकेट के लिये 20 गेंदों पर 36 रन की मजबूत साझेदारी की|
 
अपना 50वां मैच खेल रहे कोहली के सामने हालांकि इन तीनों का प्रयास फीका पड़ गया|
 भारतीय कप्तान ने सलामी जोड़ी के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद 54 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है| उन्होंने मनीष पांडे (36 गेंदों पर नाबाद 51) के साथ तीसरे विकेट के लिये 119 रन जोड़े| इससे भारत ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया| भारत ने इस तरह से वर्तमान दौरे में अपने सभी मैच जीते| उसने टेस्ट श्रृंखला में 3-0 और एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था| इस तरह से उसने इस दौरे में 9-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया. भारत पहली मेहमान टीम है जिसने किसी विदेशी दौरे के तीनों प्रारूपों में सभी मैच जीते|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links