Visitors online: 006

राम रहीम के डेरे में आज घुसेगी फोर्स, सैटेलाइट मैप देखकर की जाएगी कार्रवाई

Home » Headlines

रेप के मामले में सजा काट रहे राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा हेडक्वार्टर में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलेगा। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ इस ऑपरेशन के लिए अप्वाइंट कोर्ट कमिश्नर पानीपत के रिटायर्ड सेशन जज एके पवार सुबह सिरसा पहुंचेंगे। पुलिस ने ताला तोड़ने के लिए 22 लोहारों को बुलाया है। करीब 5 हजार जवान डेरा को खंगालेंगे। इसके लिए सैटेलाइट मैप के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। 
 
एसपी अश्विन शैणवी ने बताया, डेरा के आसपास 16 नाके लगाए गए हैं। जिले में पैरामिलिट्री फोर्स की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं। विभिन्न जिलों से बुलाई गई पुलिस टीमें भी तैनात हैं। बम निरोधक दस्ते के अलावा 40 स्वैट कमांडो भी तैनात हैं।"
 
डेरा पर सर्च आॅपरेशन के लिए सुरक्षा इंतजाम के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन ने कागज पर भी होमवर्क किया है। बड़ी कार्रवाई के लिए सैटेलाइट से डेरा क्षेत्र का बड़ा नक्शा निकाला गया है, जिसे अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसी फॉर्मेट के आधार पर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसी के मुताबिक अफसरों और सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में लगाया जाएगा।
गर्ल्स आश्रम की अलमारी में खुफिया दरवाजा, रास्ता जाता है राम रहीम की गुफा तक|
 
डेरा सच्चा सौदा के गर्ल्स आश्रम में एक खुफिया रास्ता राम रहीम ने अलमारी में बनवा रखा था, जो सीधा उसकी गुफा में जाकर खुलता था। यह नया खुलासा लड़कियों को आश्रम से शिफ्ट कराने पहुंची बाल कल्याण टीम की जांच में हुआ है। गर्ल्स आश्रम में डेरा द्वारा ऑपरेट स्कूल और कॉलेज की स्टूडेंट्स रहती थीं। हालांकि कॉलेज को शिफ्ट करने की एनओसी उसे नहीं मिली थी।


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links