Visitors online: 003

महाराष्ट्र महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहतकर ने कंगना के आरोपों को बताया झूठा, कहा...

Home » Headlines

कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने एक टीवी टॉक शो में बॉलीवुड से जुड़ी बहुत सी बातों का खुलासा किया| यह इंटरव्यू बॉलीवुड से जुड़ा अब तक का सबसे ज्यादा एक्सप्लोसिव इंटरव्यू है| इस इंटरव्यू के दौरान कंगना ने ऋतिक के साथ अपने रिश्ते पर भी खुल कर बात की थी और उन पर कई सारे आरोप लगाए थे|
 
इतना ही नहीं कंगना ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग पर भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने कंगना को सपोर्ट नहीं किया| दरअसल, शो के दौरान इंटरव्यूयर ने कंगना से सवाल किया था कि जब उन्हें ऋतिक की ओर से धमकियां मिल रही थीं तो उन्होंने महिला आयोग से मदद के लिए बात क्यों नहीं की| इस पर कंगना ने कहा कि उन्होंने महिला आयोग से मदद मांगी थी, लेकिन महिला आयोग की तरफ से उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली|
 
कंगना ने शो के दौरान बताया कि, उन्होंने मदद के लिए मुंबई ब्यूरो के हेड गुरमीत चड्ढा से बात की थी और शुरुआत में वह इस केस को लेकर काफी उत्साहित थे कि यह एक हाई प्रोफाइल केस है, लेकिन इसके 2,3 दिन बाद मुझे राकेश रोशन के ऑफिस से फोन आता है और वह कहते हैं कि यह तो मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं| कंगना ने इस दौरान यह भी कहा था कि कितने बिकाउ लोग हैं| क्या होगा वुमेन कमीशन का| वुमेन कमीशन से तो मुझे नफरत हो गई है|
 
अब हाल ही में इस पर महाराष्ट्र महिला आयोग की चेयरपर्सन विजया रहतकर ने ट्वीट कर कहा कि कंगना के दावे गैर जिम्मेदार हैं| विजया ने कंगना के आरोपों को झूठा बताते हुए एक के बाद एक 3 ट्वीट किए| अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कंगना रौनत के महिला आयोग पर दिए गए गैर जिम्मेदाराना आरोप से काफी परेशान हूं| उन्होंने महिला आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं|"
 
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि, "न तो कंगना ने कभी महिला आयोग से संपर्क किया और न ही गुरमीत चड्ढा किसी भी तरह से एमएससीडब्ल्यू के साथ जुड़े|"
 
अपने तीसरे ट्वीट में विजया ने लिखा, "एमएससीडब्ल्यू संकट के समय में पूरी तरह से महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध है| यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कंगना ने हमें गलत तरीके से प्रस्तुत किया है|"
 
बता दें कि कंगना ने इस शो में यह भी बताया था कि हमारे अवॉर्ड शो में काफी हेरफेर होते हैं, जैसे वे आपको पहले ही बता देंगे कि आपको यह पुरस्कार मिलेगा, लेकिन इसके बदले वे आपसे प्रस्तुति देने के लिए कहेंगे| मैं इन सब से दूर रहने की कोशिश करती हूं| इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े और भी कई मुद्दों पर खुल कर बात की थी|


न्यूज़पेपर में दिया गया जॉब कोड दिए गए    Textbox में दर्ज करे और जॉब सर्च करे



Quick Links