फलो के छिलके का इस्तमाल करने से बहुत ज्यादा फायद होता है इन 5 फलों के छिलके की तरबूज, संतरे, केले, अनार, पपीता, इन फलो के छिलके को हम भरपुर मात्रा में सेवन कर सकते है | त्वचा का सांवलापन दूर करने के लिए इन 5 फलों के छिलको का उपयोग किया जाता है|
आइए जानते हैं इन फलो के छिलके से क्या फायदा होता है ।
तरबूज का छिलका
तरबूज के छिलकों का लेप बनाकर चेहरे पर लगाने पर दाग-धब्बे ओर एक्जि मा की शिकायत दूर होती है। तरबूज के छिलकों से त्वचा में भी ग्लो आता है।
संतरे का छिलका
संतरे के छिलकों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से ब्लैकहेड्स दूर होते हैं और त्वचा पर मुंहासों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
केले के छिलके
केले के छिलके को चेहरे पर लगाने से टैनिंग और पिंपल्स दूर होते हैं।
अनार के छिलके
चेहरे पर एजर्ली होने पर अनार के छिलके का उपयोग किया जाता है। चेहरे पर दाग-धब्बे हटाने के लिए अनार के छिलके का लेप बनाकर उपयोग किया जाता है।
पपीता के छिलके
पपीता के छिलके से चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा मिलता है ।पपीता के छिलके का सेवन करने से सांवलापन दूर होता है |
|