| 
|
लौंग भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी उपयोगी है। फूल के आकार में छोटी दिखाई देने वाली लौंग को मसालों के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। सर्दी-जुकाम जैसी साधारण परेशानियों से लेकर कैंसर जैसे गंभीर रोग के इलाज में भी इसको प्रयोग किया जाता है।
-
लौंग में यूजेनॉल होता है जो साइनस और दांद दर्द जैसी समस्या को ठीक करने में मदद करता है।
-
लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दी-जुकाम होने पर लौंग खाना या इसकी चाय बनाकर पीना फायदेमंद होता है।
-
किसी जहरीले कीड़े-मकोड़े के काटने पर लौंग को पानी के साथ घिस कर, इसे काटे हुए स्थान पर दिन में तीन चार बार लगाने से आराम मिलता है।
-
लौंग पाचन क्रिया को ठीक रखती है और पेट की गैस खत्म करती है।
-
तेज प्यास लगने या मुँह का सूखापन मिटाने के लिए उबलते हुए पानी में दो लौंग डाल दें, फिर इसे गुनगुना होने पर पिए।
-
कुछ लौंग पानी के साथ बारीक पीस लें फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर चाटने से चाटने से उल्टी, मितली और चक्कर से आराम मिलता है।
-
एक गिलास पानी में कुछ लौंग डालकर उबाल लें और इस पानी से कुल्ला करने से भी दाँत के दर्द में आराम आता है।
-
अगर आप त्वचा संबंधी समस्याओं से परशान हैं तो लौंग के तेल को अपने फेसपैक में मिलाकर इस्तेमाल करें |
JENEWS.in से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक कर ज्वॉइन करें, और ट्विटर पर फॉलो करे...
|